शिमला : प्रदेश कांग्रेस के नेता पूर्व महासचिव देवेन्द्र बुशहरी ने आज विधानसभा में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रस्तुत बजट को नई सोच की दिशा में प्रदेश को आत्मनिर्भर की दिशा में आगे बढ़ने के साथ ऐतिहासिक बताया है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देवेंद्र बुशहरी ने कहा है कि बजट में हर वर्ग को राहत देते हुए बेरोजगार युवाओं को रोजगार के द्वार,कर्मचारियों को डीए व आउटसोर्स,दिहाड़ीदार कर्मचारियों व नगर निकाय व ग्राम पंचायतों के सभी सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय सराहनीय है। उन्होंने इस बजट के लिये मुख्यमंत्री व प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बधाई दी है।