ऑनलाइन

हिमाचल: अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 12 मार्च से कर सकते हैं आवेदन

मण्डी: भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डी.एस. सामन्त ने यहां बताया कि मंडी, कुल्लू, और लाहौल-स्पिति जिले के युवा 12 मार्च से 10 अप्रैल, 2025 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, टेक्निकल ट्रेडमैन 8वीं और 10वीं पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म जमा (सबमिट) करने के लिए उम्मीदवार को www://joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर लॉगइन करके आवेदन करना होगा।

उन्होंने बताया कि अगर उम्मीदवारों को फॉर्म सबमिट करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उनकी सुविधा के लिए www://joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर एक वीडियो लिंक दिया गया है, जिसे देख कर वे आवेदन जमा करने की पूरी प्रक्रिया समझ सकते हैं।

सेना में अग्निवीर योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण आरम्भ

10 अप्रैल तक होगा पंजीकरण

सोलन: भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत सोलन, शिमला, सिरमौर व किन्नौर के युवाओं के लिए पंजीकरण आरम्भ हो गया है। यह पंजीकरण वर्ष 2025-26 के लिए किया जा रहा है। यह जानकारी भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने दी।

कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा कि इच्छुक युवा www.joinindianarmy.nic.in पर 10 अप्रैल, 2025 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के लिए उम्मीदवार की पात्रता तथा शर्ते

www.joinindianarmy.nic.in

वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 से उम्मीदवार पात्र दो ट्रेड्स के लिए पंजीकरण करवा सकते है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर वीडियो लिंक भी उपलब्ध करवाया गया है। इस वीडियो लिंक के माध्यम से उम्मीदवार बदली हुई पंजीकरण प्रक्रिया में कैसे पंजीकरण करवाएं और ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित रहने के सम्बन्ध में समुचित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भर्ती कार्यालय की निदेशक ने कहा कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक, स्टोरकीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक्निकल के लिए ऑनलाइन परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन केंद्रों की जानकारी उम्मीदवारों को उपरोक्त वेबसाइट पर मिल जाएगी।

कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण करने से पूर्व उक्त वेबसाइट पर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों का अवलोकन करना सुनिश्चित करें।

अग्निवीर में भर्ती होने के लिए कांगड़ा और चंबा के युवाओं के लिये सुनहरा अवसर*

पालमपुर, सेना में अग्निवीर में भर्ती होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 12 मार्च 2025 से 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी | इस बार की भर्ती में उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर किन्हीं दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार की भर्ती भी दो चरणो में की जाएगी पहला चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, ऑनलाइन सीईई और दूसरे चरण में भर्ती रैली होगी। ऑनलाइन पंजीकरण और ऑनलाइन सामान्य की वीडियो www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी होती है, तो वो उम्मीदवार वीडियो के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं, साथ ही वह हेल्पलाइन नंबर 7996157222 संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed