शिमला: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह बेनमोर में करेंगे नवनिर्मित पार्किंग का उद्घाटन
शिमला: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह बेनमोर में करेंगे नवनिर्मित पार्किंग का उद्घाटन
शिमला: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 06 अप्रैल को शिमला के बेनमोर तथा शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। शिमला उन्होंने बताया कि विक्रमादित्य सिंह 6 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे शिमला के बेनमोर स्थित वार्ड नंबर 17 में नवनिर्मित पार्किंग सुविधा का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 12.15 बजे सुन्नी में मेगा मल्टी स्पेशियलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि होंगे। इसके पश्चात वह दोपहर 3.30 बजे ग्राम पंचायत नेहरा के पनोही गांव में धार्मिक समारोह में भाग लेंगे।