शिमला: रामपुर में 22 व रोहड़ू में 23 जुलाई तक स्कूल रहेंगे बंद
शिमला: रामपुर में 22 व रोहड़ू में 23 जुलाई तक स्कूल रहेंगे बंद
शिमला : शिमला जिला के उपमंडल रामपुर में भारी वर्षा व भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग के खराब होने से कारण उपमंडलाधिकारी रामपुर ने सरकारी व निजी स्कूलों में 22 जुलाई तक अवकाश की अवधि को बढ़ा दिया है। अब रामपुर उपमंडल में 22 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे।
वहीं रोहड़ू उपमंडल में मौसम की स्थिति, बारिश के पूर्वानुमान और सड़कों तथा सार्वजनिक परिवहन की स्थिति के ताजा आकलन के बाद एसडीएम रोहड़ू सनी शर्मा द्वारा स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है। आदेशानुसार उपमंडल के स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी शीतकालीन बंद सरकारी सीनियर सैकेंडरी, हाई, मिडल, प्राइमरी स्कूल अब आगामी 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। एसडीएम रोहड़ू सनी शर्मा ने कहा कि भारी बारिश से क्षतिग्रस्त और अवरुद्ध सड़कों के कारण उपमंडल में सार्वजनिक परिवहन अभी भी पूरी तरह से चालू नहीं है। स्थिति का सही आकलन करने के बाद विद्यार्थियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए स्कूल बंद करने का यह निर्णय लिया गया है।