हिमाचल: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने भाग कर बचाई जान
हिमाचल: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने भाग कर बचाई जान
हिमाचल: प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में बुधवार को अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि वक्त रहते बस में बैठी सवारियों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह उपमंडल के लालसा से रामपुर की ओर परिवहन निगम की बस एचपी 06ए 6202 आ रही थी। सुबह 11:30 बजे जब बस अपर डकोलढ़ की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास पहुंची, तो बस के इंजन में अचानक आग भड़क गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस में बैठी सवारियों को बाहर निकलने को कहा। घटना के वक्त बस में कुल 38 सवारियां बैठी थीं, जो आनन-फानन में बस से बाहर की ओर भागीं। बस के इंजन से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को जल गई।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग रामपुर को सूचित किया गया, लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग का दल मौके पर पहुंचता आग ने पूरी बस को जला डाला था। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। मौके पर परिवहन निगम, पुलिस और स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। आग किन कारणों से लगी थी, अब इसकी जांच परिवहन निगम का निरीक्षण दल करेगा।