HPU में छात्र गुटों के बीच खूनी झड़प…

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में मंगलवार को एबीवीपी और एसएफआई के छात्र आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और इसके बाद छात्रों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट में छात्रों को सिर और बाजू पर गंभीर चोटे आई है। छात्रों ने एक दूसरे पर गलत टिप्पणियां  करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस बल अभी मौके पर मौजूद है और सभी छात्रों से पूछताछ की जा रही है। मारपीट में ABVP का एक छात्र और एसएफआई के दो छात्र घायल हुए हैं। वहीं, मारपीट की सूचना मिलने पर बालूगंज पुलिस थाना के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद विश्वविद्यालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। घटना के बाद प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed