पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

सिरमौर : 4.72 किलोग्राम चरस और नकदी के साथ एक गिरफ्तार

सिरमौर : जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पच्छाद क्षेत्र में चरस की बड़ी खेप लेकर पहुंच रहा है। इस पर एसआईयू टीम नाहन से डुंगाघाट पहुंची, जहां रैन शैल्टर में बैठे व्यक्ति के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई। जांच के दौरान टीम ने बैग से 4.720 किलोग्राम चरस बरामद की। इसके साथ-साथ बैग से ही 19,700 रुपए की नकदी भी बरामद हुई। आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ राहुल निवासी गांव व डाकघर भुजोंड, तहसील नौहराधार, जिला सिरमौर के रूप हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी हिमाचल के जिला बिलासपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत न्यायालय में मुकद्दमा विचाराधीन है। इस मामले में जमानत के बाद वह जिला सिरमौर में रह रहा था। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और इसे कहां ले जाया जाना था। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।

उधर, राजगढ़ के डीएसपी एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पच्छाद पुलिस थाना में आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed