कुल्लू: कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार में एक ठेकेदार की राशि का नहीं हो रहा था भुगतान तो बीडीओ ऑफिस के सभागार में लगा फर्नीचर उठा लिया।
मामले के मुताबिक बंजार में बीडीओ ऑफिस का भवन साल 2023 में बनकर तैयार हुआ था। इस भवन के ऊपर की मंजिल में एक सभागार बनाया गया था। करीब 1 साल पहले यहां के फर्नीचर के लिए एक ठेकेदार को टेंडर दिया गया था। ठेकेदार ने भी समय पर सभागार में फर्नीचर लगा दिया, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी ठेकेदार को जब राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो ठेकेदार ने बंजार बीडीओ ऑफिस के सभागार में लगे फर्नीचर को उठा लिया।