कर्नल (डॉ.) धनी राम शांडिल 24 से 26 जनवरी तक मण्डी जिला के प्रवास पर

मण्डी:  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ.) धनी राम शांडिल 24 से 26 जनवरी तक मंडी जिला के प्रवास पर रहेंगे।

24 जनवरी को कर्नल (डॉ0) धनी राम शांडिल सायं 7 बजे जोगिन्द्रनगर पहुंचेंगे व रात्रि ठहराव करेंगे। 25 जनवरी को सुबह 11 बजे वे नागरिक चिकित्सालय, जोगिन्द्रनगर का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर बाद वे मंडी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम परिधि गृह मंडी में होगा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री 26 जनवरी को सुबह 11 बजे मंडी के सेरी मंच पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर बाद वे मंडी से प्रस्थान करेंगेे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed