शिमला: कुसुम्पटी बाजार सड़क 19 से 22 अगस्त तक यातायात के लिए बंद 

ऊना: पंजावर-बाथड़ी से वनखंडी-झलेड़ा सड़क पर वाहनों की आवाजाही एक माह के लिए बंद

ऊना: पंजावर-बाथड़ी से वनखंडी-झलेड़ा सड़क के किलोमीटर 3/500 से 5/600 रोड़ तक के भाग पर वाहनों की आवाजाही 12 जनवरी से 12 फरवरी, 2025 तक बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग के अपग्रडेशन कार्य को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों के आवागमन के लिए यातायात को पीएचसी खड्ड और डिग्री कॉलेज खड्ड से होते हुए गांव खड्ड के लिंक रोड पर मोड़ा गया है।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed