शिमला: सेना भर्ती कार्यालय, शिमला द्वारा सैनिक लिपिक की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा गवनमैंट डिग्री कॉलेज अणु, हमीरपुर हि.प्र. में 28 फरवरी, 2016 को होगी। यह जानकारी आज यहां सेना भर्ती अधिकारी कर्नल जोशी ने दी। कर्नल योगेश जोशी ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने दिनांक 19 अक्तूबर, 2015 से 21 अक्तूबर, 2015 तक डा. वाई. एस. परमार यूनिवर्सिटी, नौणी, सोलन में शारीरिक व मैडिकल जांच परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनकी लिखित परीक्षा 28 फरवरी, 2016 को होगी। सम्बन्धित उम्मीदवार प्रातः 5 बजे गवनमैंट डिग्री कॉलेज अणु, हमीरपुर पहुंच जाने चाहिए। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 0177-2652804 पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
