लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर शिमला के कारोबारी को मिली धमकी

शिमला: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर शिमला के एक कारोबारी को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। कारोबारी ने इस बारे में एसपी शिमला को शिकायत दी है। एसपी शिमला को दी शिकायत में कारोबारी ने खुद के लिए सुरक्षा मांगी और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। शिमला के टिंबर हाऊस के निवासी गौरव कुकरेजा ने एसपी शिमला को पत्र लिखा है। इसमें उसने हितेश और आशु नाम के 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की है। उसने बताया कि शिमला के हाऊसिंग बोर्ड संजौली में उसकी एक संपत्ति है। इस पर हितेश अवैध रूप से कब्जा करना चाहता है।

इसके लिए शिकायतकर्ता और उसके दोस्त को लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर जान से मारने की धमकियां दे रहा है। साथ उसने एक राजवीर नाम के व्यक्ति का जिक्र भी किया और कहा कि राजवीर ने भी जान से मारे की धमकी दी है। ऐसे में शिकायतकर्ता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

कारोबारी  के अनुसार उसने पुलिस को उन आरोपियों के मोबाइल नंबर बता दिए हैं, जहां-जहां से उसे धमकी भरे फोन आए हैं। इस मामले पर शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस इसकी गहनता से जांच करेगी। यदि कोई गैंग के नाम पर धमका रहा है तो इसकी तह तक जांच होगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed