संजौली मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने का काम शुरू…

शिमला: राजधानी शिमला के संजौली में बनी मस्जिद की तीन अवैध मंजिलें गिराने के लिए वक्फ बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद मस्जिद कमेटी ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है।सबसे पहले मस्जिद की छत को उखाड़ा जा रहा है। उसके बाद निचले हिस्से में बनी तीन मंजिलों को तोड़ा जाएगा। कमिश्नर कोर्ट  द्वारा मस्जिद कमेटी को 2 महीने का समय मस्जिद की 3 मंजिलों को तोड़ने के निर्देश दिए हैं। वहीं आज मस्जिद कमेटी ने मस्जिद को तोड़ने की शुरू कर दी है। मस्जिद के आसपास पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है।

मस्जिद कमेटी ने इस संबंध में डीसी शिमला, एसपी शिमला व नगर निगम को भी सूचित कर दिया है। मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष  मोहम्मद लतीफ का कहना है कि बोर्ड से अवैध निर्माण गिराने की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद आज मस्जिद की छत को उखाड़ा जा रहा है। कहा कि पैसे जुटाकर अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा। पूरे अवैध निर्माण तोड़ने में दो से तीन महीने लगेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसलिए यह फैसला लिया गया है। मस्जिद कमेटी अपने खर्च पर अवैध निर्माण को तोड़ेगी। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed