राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश चंद्र भूषण बरोवालिया ने सब जेल कल्पा स्थित रिकांग पिओ का किया निरीक्षण
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश चंद्र भूषण बरोवालिया ने सब जेल कल्पा स्थित रिकांग पिओ का किया निरीक्षण
रिकांगपिओ: राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश चंद्र भूषण बरोवालिया ने आज किन्नौर जिला के सब जेल कल्पा स्थित रिकांग पिओ का निरीक्षण किया और कैदियों को प्राप्त होने वाले अधिकारों की अद्यतन स्थिति का जायज़ा लिया।
न्यायाधीश चंद्र भूषण बरोवालिया ने उपस्थित अधिकारियों से कैदियों को मिलने वाले भोजन व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और कैदियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनका कुशल क्षेम जाना। उन्होंने कैदियों को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यदि किसी कैदी को उपलब्ध करवाए गए वकील से संतुष्टि नहीं होती है तो वह दूसरा वकील अपने केस के लिए ले सकता है और इसके लिए उसे किसी प्रकार की राशि देने की जरूरत नहीं होती है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार आयोग संदीप भारद्वाज, उपमंडलाधिकारी कल्पा एवं जेल अधीक्षक अमित कल्थाईक व सहायक अधीक्षक जेल लाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।