कुल्लू: जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू ने जानकारी दी कि सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट मैसर्ज एसआईएस (SIS) लिमिटेड, आरटीए हमीरपुर, हि०प्र० द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर के कुल 120 रिक्त पदों को भरने हेतु इस रोजगार कार्यालय को मांग अधिसूचित की गई है। उक्त भर्ती नियोक्ता द्वारा जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू और उप रोजगार कार्यालय बंजार में आयोजित की जाएगी। रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं पास, लम्वाई 165 सेंटीमीटर या अधिक आयु 19 से 40 वर्ष के बीच तथा वजन 55से 95 किलो होना चाहिए। वेतनमान Rs. 19,500/- से 24,000/- मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल हि० प्र० तथा चंडीगढ़ है।
योग्य पुरुष उम्मीदवारों से अनुरोध है कि अपने सभी अनिवार्य मूल दस्तावेजो यथा हिमाचली प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र तथा शौक्षणिक प्रमाण पत्र सहित दिनांक 11.12.2025 को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू मे तथा दिनांक 12.12.2025 को प्रातः 11 बजे उप रोजगार कार्यालय बंजार, जिला कुल्लू में पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।














