कुल्लू में भीषण अग्निकांड: 16 घर; दो मंदिर और एक गौशाला राख
कुल्लू में भीषण अग्निकांड: 16 घर; दो मंदिर और एक गौशाला राख
कुल्लू: जिला के बंजार उप-पमंडल की नोहांडा पंचायत के गांव झनियार में सोमवार दोपहर करीब 1:30 आग लगने से पूरा गांव चपेट में आ गया है। इसमें करीब 16 घर और एक गोशाला जलकर राख हो गए हैं। इसके अलावा देवता देवता वीमू नाग व जोगनी माता के दो मंदिर में भी जलकर राख हुए। वहीं एक बछड़ा भी जिंदा जल गया है।
सड़क से करीब तीन से चार किमी दूर गांव होने से अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाए। आग से पूरे गांव में अफरा तफरी व चीख पुकार मची रही। अग्निकांड में काष्ठकुणी शैली के 16 मकान धू-धूकर जलकर राख हो गए हैं। आग से 4.20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। घटना में 70 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे झनियार गांव के कैलाश चंद पुत्र केहर सिंह की दो मंजिल गोशाला (पड़ाछा) में अचानक आग लगी। इसके बाद तेज भड़कती आग ने साथ लगते रिहायशी मकानों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग की लपटें उठता देख गांव के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़े। लेकिन काष्ठकुणी शैली के बने मकान एक-दूसरे मकान से सटे होने से पूरा गांव को आग ने अपनी चपेट में लिया। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि कई लोगों को घरों से सामान निकालने का भी समय नहीं मिल पाया। हालांकि ऊपर की तरफ वाले मकान के परिवारों ने जैसे-तैसे सामान व अपने मवेशियों को बाहर निकाला। घटना दिन के समय हुई है अन्यथा जानमाल को बड़ा नुकसान हो सकता था। भीषण आग ने जब मकानों को अपनी तेज लपटों की चपेट में लिया तो मंजर भयानक व रौंगटे खड़े करने वाला था। चीख पुकार के बीच आसपास गांव के लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। आग की सूचना दमकल को भी दी गई, लेकिन सड़क के अभाव से वह भी बेबस नजर आए।
जिले की बंजार घाटी के झनियार गांव में लगी भीषण आग को काबू पाने के लिए पांच घंटे का समय लगा है। लकड़ी के बने काष्ठकुणी शैली के मकानों में भड़की भीषण आग को काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के साथ आसपास गांव के सैकड़ों लोगों को मशक्कत करनी पड़ी है। दोपहर 1:30 बजे लगी आग पर शाम करीब 6:30 बजे के आसपास काबू पाया गया। कुल्लू- तीर्थन घाटी के नोहांडा पंचायत के गांव झनियार में आगजनी की घटना के बाद एसडीएम बंजार, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और पुनर्वास के कार्य किया। प्रभावितों को राहत जारी की।
एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने कहा कि “झनियार गांव में हुई आगजनी की घटना अत्यंत दुखद है। प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली, तुरंत राहत एवं पुनर्वास दल को मौके पर रवाना किया गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 16 मकान पूर्णतः जलकर खाक हो गए हैं, जिनमें दो मंदिर और एक गौशाला भी शामिल हैं। प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और अंतरिम राहत राशि तत्काल उपलब्ध करवा दी गई है। साथ ही, घटना के कारणों की जांच के लिए तहसीलदार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और पुनर्वास कार्य शीघ्र गति से किए जा रहे हैं।”