उपायुक्त ने शिमला शहर के स्कूलों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों से नशे को रोकने के लिए मांगा सहयोग 

शिमला: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां बचत भवन में शिमला शहर के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से मुलाक़ात की और समाज से बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए उनसे सहयोग माँगा। 

उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध राज्य स्तर पर 15 नवम्बर, 2025 को शिमला में आयोजित की जाने वाली एंटी चिट्टा वॉकथॉन को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि चिट्टा के खिलाफ 15 नवम्बर से आरम्भ होने वाला यह अभियान आगामी तीन माह तक चलेगा। यह चिट्टा के खिलाफ प्रदेश सरकार की निर्णायक लड़ाई होगी। इस वॉकथॉन में सभी स्कूलों से छात्र भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल से निकले छात्र-छात्राएं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है, उन्हें भी इस कार्यक्रम में जोड़ने के विशेष प्रयास किए जाएं ताकि इस मुहीम को और बल सके। 

16 से 30 नवंबर तक शिमला के सभी स्कूलों में जिला प्रशासन के अधिकारी नशे पर करेंगे चर्चा

उपायुक्त ने कहा कि 16 से 30 नवंबर 2025 तक शिमला के सभी स्कूलों में जिला प्रशासन के अधिकारी नशे के ऊपर अपने विचार विद्यार्थियों से साझा करेंगे ताकि उनका उज्जवल भविष्य सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप चिट्टा के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि प्रदेश सरकार चिट्टा के समूल नाश के लिए वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इस आन्दोलन में प्रदेश के हर व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करना अत्यन्त आवश्यक है और इसी कड़ी में शिक्षकों को भी अपनी जिम्मेवारी से दो कदम आगे बढ़ना होगा। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों तथा अन्य शिक्षकों से छात्रों से समय-समय पर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बात करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही छात्रों का बेहतर मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें अच्छे व बुरे की परख सिखाते हैं। इसलिए नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में भी शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

अनुपम कश्यप ने कहा कि 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं नशे की चपेट में आसानी से पड़ जाते हैं इसलिए इस उम्र के बच्चों का विशेष ध्यान रखना जरुरी है ताकि उन्हें नशे की लत से दूर रखा जा सके। इसलिए स्कूल के बाद भी बच्चों का ध्यान रखना जरुरी है।

मोबाइल ऍप या टोल फ्री नंबर पर दें नशे से सम्बंधित जानकारी

इस दौरान बताया गया कि नशे करने वाले और इस कार्य में संलिप्त लोगों की जानकारी कोई भी व्यक्ति ‘ड्रग फ्री हिमाचल मोबाइल ऍप ‘ के माध्यम से साझा कर सकता है जिसमें सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रहती है। इसी प्रकार, टोल फ्री नंबर 1908 और 14446 पर नशे से सम्बंधित जानकारी दी जा सकती है। 

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंगल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।  

सम्बंधित समाचार

Comments are closed