केंद्र मदद न करे तो एक भी दिन कांग्रेस नहीं चला सकती हिमाचल सरकार : नड्डा

सुक्खू सरकार शौचालय टैक्स वाली सरकार के नाम ने जानी जाएगी : अनुराग ठाकुर

हिमाचल में एक मात्र हवा रह गई है जिसपर टैक्स नहीं, बाकी सब पर टैक्स लग चुका है : जयराम ठाकुर

पीएम मोदी और मंत्री नड्डा के नेतृत्व में प्रदेश को मिला विकास, फॉर लाने, टनल और आवास योजना के 93000 घर: बिंदल

बिलासपुर: हिमाचल आगमन पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हार्दिक स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर में कला एवं सांस्कृतिक विभाग के मैदान में किया गया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि  लोक सभा चुनाव में प्रदेश में चार बटा चार, 100 नतीजे के लिए जनता का आभार। आज पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने यह हमारे लिए गर्व का विषय, भारत में 18 में एनडीए और 13 भाजपा की शुद्ध सरकार बन चुकी है, देश में 98% भू भाग पर कमल खिला है यह भाजपा की शक्ति को दिखता है। 

नड्डा ने कहा कि  विकास के नाम पर देखा जाए तो भाजपा नंबर वन है, कल की तस्वीर अच्छी हो हमारे बच्चों  का भविष्य सुनहरा हो तो यह संभव केवल भाजपा की सरकार में, कमल खिलेगा तो विकास बड़ेगा। हम दावा करते है की आपका और आपके बच्चों का भविष्य भाजपा के शांशन में सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा की हिमाचल में कोई विकास का पत्थर है तो उसपर भाजपा का निशान ही मिलेगा, मंडी हमीरपुर चंबा सिरमौर नहान में मेडिकल कॉलेज, मदर और चाइल्ड केयर नूरपुर सुंदरनगर टांडा, सुपर स्पेशलिटी हस्पताल शिमला, कैंसर सेंटर शिमला, पीजीआई ऊना, बिलासपुर एम्स, हाइड्रो इंजीनियर कॉलेज, 3 सीमेंट फैक्ट्री, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, टेस्टिंग लैब जनता ने कभी नहीं सोचा था पर भाजपा ने उसको स्थापित किया। 

नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पुल का शिलान्यास हिमाचल में इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था उसको पूरा तो पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल द्वारा किया गया था। 

उन्होंने दावा किया कि हिमाचल और देश का भविष्य पीएम मोदी के नेतृत्व में ही है।  नड्डा ने कहा की कांग्रेस पार्टी जहां भी होती है वहां जातिवाद, अलगावाद, राष्ट्रीय विरोधी तत्व विराजमान होते हैं। कांग्रेस पार्टी का काम भाई को भाई, मज़ब को मज़ब लड़ने का है, तुष्टिकरण, भाई भतीजावाद की राजनीति कांग्रेस पार्टी करती है। कांग्रेस है तो भ्रष्टाचार है,  ड्रग का कारोबार बढ़ता है, देश में 5600 करोड़ की ड्रग्स में कांग्रेस का नेता संलिप्त पाया गया है इससे हरियाणा पंजाब हिमाचल खतरे में है। ड्रग्स का कारोबार तो हिमाचल की धरती पर भी है, कांग्रेस पार्टी जहां भी आएगी वहां ड्रग्स का कारोबार बढ़ेगा। 

नड्डा ने कहा कि  हिमाचल में 100% भ्रष्ट सरकार चल रही है, सुक्खू सरकार की बुद्धि और मति दोनो भ्रष्ट हो चुकी है, इन्होंने तो टायलेट पर भी टैक्स लगा दिया। ऐसी सरकार को प्रदेश में रहने का हक नहीं, इसके राज में भारष्टाचार बढ़ा, जनता को हर तरीके से परेशान किया गाया कांग्रेस की इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं। मोदी सरकार ने हिमाचल को 93000 आवास योजना में घर दिए, कांग्रेस सरकार कोई भी हिसाब नहीं देती। 

नड्डा ने मुख्यमंत्री पर निशाना लगाते हुए कहा कि सीएम सुक्खू की दो भाषाएं है, चुनाव में कहते हैं कि हिमाचल को केंद्र से कुछ नहीं मिला और दिल्ली में सरकार का धन्यवाद कर कहते हैं सब  मिल रहा है, और चाहिए। नड्डा ने स्पष्ट रूप से कहा कि केंद्र सरकार अगर प्रदेश की मदद न करे तो एक भी दिन प्रदेश सरकार नहीं चलेगी। केंद्र में 500 करोड़ रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट, 800 करोड़ ग्रांट हर महीने देती है अगर यह नहीं आएगा तो कांग्रेस सैलरी पेंशन भी नहीं दे पाएगीउन्होंने कहा की सुक्खू पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पहली तारीख को सैलरी नहीं दी, पूर्व मुख्यमंत्रियों डॉ. परमार, वीरभद्र सिंह, राम लाल ठाकुर, प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, जयराम ठाकुर ने भी कभी एसा नहीं किया। 

नड्डा ने कहा कि  स्कूल पीएचसी डिविजन सैलरी में बढ़वा जयराम ने दिया अगर किसी ने वापिस लिया तो सीएम सुक्खू ने लिया। 

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस कि सरकार आपदा की सरकार है, उनके 25% साथी उनके छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए है। कांग्रेस पार्टी तो अपना परिवार भी संभाल नहीं पाई। उन्होंने कहा को भाजपा सरकार ने 1190 करोड़ 4 किश्तों में आपदा के लिए दिए, 378 करोड़ इस साल दिए । हिमाचल की 5 सड़कों के लिए केंद्र ने 293 करोड़ दिए जिसमें नवगांव बैरी सड़क भी है।  1516 करोड़ सेंटर स्कीम के माध्यम से हिमाचल को मिले। उन्होंने कहा कि मोदी हिमाचल को आगे बढ़ा रहे है। अगर मोदी सेवा है तो कांग्रेस तकलीफ है।

जेपी नड्डा ने एम्स की सौगात हिमाचल को दी उसको हिमाचलवासी कभी भुला नहीं पाएगी- बिंदल

राजीव बिंदल ने कहा हिमाचल के लिए गौरव की बात की जेपी नड्डा केंद्र में मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। देश में और प्रदेश में लोक सभा चुनाव में एतिहासिक जीत के पीछे आपकी अथक मेहनत रही जिसका परिणाम यह रहा की पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, आपके नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से आगे बड़ रहा हैं। प्रदेश में रेलवे लाइन, फॉर लाने, टनल, पीएम आवास योजना के अंतर्गत 93 हजार घर मिलना यह सब जेपी नड्डा और केंद्र सरकार का हिमाचल के प्रति आपार प्यार का फल स्वरूप है। 

जयराम ठाकुर ने कहा जेपी नड्डा ने एम्स की सौगात हिमाचल को दी उसको हिमाचलवासी कभी भुला नहीं पाएगी। अगर पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने इसके पीछे जेपी नड्डा का बड़ा योगदान है। 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को अलग पहचान दिलाने का काम कर रहे हैं। आज भी देश में बड़े काम बड़े फैसले का दौर चल रहा है, यह मोदी मैजिक है। 

हिमाचल में एक मात्र हवा रह गई है जिसपर टैक्स नहीं है – जयराम

जयराम ने कहा कि हिमाचल में एक मात्र हवा रह गई है जिसपर टैक्स नहीं है, बाकी सब पर टैक्स लग चुका है। पीएम मोदी देश और प्रदेश में हर घर को शौचालय देने बारे संकल्पित है और हिमाचल के मुखमंत्री टॉयलेट पर 25 रु का टैक्स लगा रहे है, यह संकेत है की हिमाचल का अगला दौर भयानक होने वाला है। देश भर में इस निर्णय की थू थू हो रही है , सब पूछ रहे है की टैक्स के पीछे क्या सोच है। जयराम ठाकुर ने कहा की मुख्यमंत्री और उनके नेता झूठ बोलने से बाज नहीं आते है और वह बेशर्मी से गारंटी पूरी करने का झूठ बोल रहे है। जयराम ने कहा की एक गारंटी आने वाले समय में पक्की है की कांग्रेस का प्रदेश में नामोनिशान नहीं रहेगा। कांग्रेस सरकार प्रदेश में अपने ही बोझ से गिर जाएगी। 

कांग्रेस प्रदेश सरकार की एक भी गारंटी भी पूरी नहीं हुई- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा जेपी नड्डा दुनिया कि सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र मंत्री बनने पर एवं पीएम मोदी की कैबिनेट में नई जिम्मेदारी के बाद हिमाचल में पहली बार आने पर स्वागत एवं अभिनंदन। 

ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा की दूरगामी सोच के कारण हिमाचल को 6 मेडिकल कॉलेज मिले, एम्स मिला जिसमें डॉक्टर नर्स हमारे प्रदेश के बेटा बेटी कार्यरत हो रही है। मोदी सरकार ने बिलासपुर को रेल लाइन दी जिसका निर्माण तेज गति से हो रहा है, जल्द बिलासपुर में रेल प्लेटफार्म होगा। 

आज बिलासपुर से कीरतपुर 35 मिनट दूर रह गया था, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर दिया। बिलासपुर के विकास को भाजपा ने पंख लगाए है। 

ठाकुर ने कांग्रेस को गारंटियों पर भी लपेटा और कहा कि कांग्रेस प्रदेश सरकार की एक भी गारंटी भी पूरी नहीं हुई है, एक भी महिला को 1500 रु नहीं मिले, किसानों को लाभ नहीं मिले, ना प्रदेश में गोबर खरीदी गई। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने शौचालय की सीट पर भी टैक्स लगा दिया, यह है राहुल गांधी का विकास मॉडल जिसको कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में चला रही है। यह सरकार शौचालय टैक्स वाली सरकार के नाम ने जानी जाएगी। 

इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर, महामंत्री संगठन सिद्धार्थन्न, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सांसद हर्ष महाजन, राजीव भारद्वाज, विपिन परमार, सुधीर शर्मा, रणधीर शर्मा, बिक्रम ठाकुर, जेआर कटवाल, राजिंदर गर्ग, सुरेश चंदेल, त्रिलोक जमवाल, राकेश जमवाल, दीपराज कपूर, राजिंदर राणा, लोकिंदर कुमार, उपस्थित रहें ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed