जोगिंदर नगर: सिक्योरिटी गार्डस के150 पदों को उप रोजग़ार कार्यालय जोगिंदर नगर में 7 अक्तूबर को साक्षात्कार

जोगिंदर नगर: एसआईएस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर ने सिक्योरिटी गार्डस (पुरुष) के 150 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार आगामी 07 अक्तूबर को उप- रोजग़ार कार्यालय जोगिंदर नगर में प्रात: 11 बजे से लिया जाएगा।

इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी उप-रोजग़ार कार्यालय जोगिंदर नगर सुमित ने बताया कि सिक्योरिटी गार्डस के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्डस के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं या इससे ऊपर रखी गई है। आवेदक की न्यूनतम लम्बाई 168 से.मी., वजन 55 से 95 किलोग्राम एवं आयु 19 से 40 वर्ष निर्धारित है। चयनित होने के उपरांत आवेदक को 8 घंटे के लिये प्रतिमाह 15 हजार से 16 हजार रुपये जबकि 12 घंटे का प्रतिमाह 19 हजार से 22 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त चयनित आवेदकों को पी.एफ., ई.एस.आई. तथा ग्रैच्युटी की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट आकार के दो फोटोग्राफ सहित उप रोजग़ार कार्यालय जोगिंदर नगर में 7 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे से नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक व यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed