हिमाचल: 10 दिन से लापता हैं DC किन्नौर के पिता; जानकारी देने वाले को 2.5 लाख का ईनाम; अमृतसर में मिला बैग…
हिमाचल: 10 दिन से लापता हैं DC किन्नौर के पिता; जानकारी देने वाले को 2.5 लाख का ईनाम; अमृतसर में मिला बैग…
हिमाचल : प्रदेश के किन्नौर जिले के उपायुक्त अमित शर्मा के पिता, भानी शर्मा, पिछले 10 दिनों से लापता हैं। 67 वर्षीय भानी शर्मा 7 सितंबर को चंबा जिले के भरमौर में मणिमहेश यात्रा पर गए थे, जहां से वे 10 सितंबर को लापता हो गए। उनकी तलाश के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।हाल ही में अमृतसर में भानी शर्मा का बैग, कपड़े और मोबाइल मिला, जो कि उनकी अनुपस्थिति के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण सुराग हो सकता है। परिवार ने जानकारी देने परिवार ने भानी शर्मा की जानकारी देने वाले को 2.5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस घोषणा का उद्देश्य लोगों को इस में मदद के लिए प्रेरित करना है।