हमीरपुर: बड़सर उपमंडल में चकमोह-नलवाड़-भटेड़ सड़क की मरम्मत एवं अपग्रेडेशन के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 25 अगस्त तक बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि चकमोह-नलवाड़-भटेड सड़क की मरम्मत एवं अपग्रेडेशन कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 25 अगस्त तक बंद की गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पंचवटी चौक-टंबरी सड़क से आवाजाही कर सकते हैं।