शिमला : व्योलिया स्कूल में HIV/AIDS की रोकथाम पर शैक्षणिक कार्यक्रम पुनश्वर्या प्रशिक्षण आयोजित

शिमला: शिमला के व्योलिया स्कूल में किशोरावस्था के अंतर्गत एच आई वी / एड्स की रोकथाम शैक्षणिक कार्यक्रम शिक्षकों का पुनश्वर्या प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह एक दिन का शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चार शैक्षिक खण्ड सुन्नी, मशोबरा, शिमला-4 व कसुम्पी के 12 अध्यापकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के रिसोर्स परसन डा० नीलम पठानिया PHC, छोटा बिमला थी। निर्मला चौहान को-ओर्डिनेटर, किशोरावस्था शैक्षणिक कार्यक्रम, DIET शिमलाने श्री कार्यक्रम में उपस्थिति दी। इस प्रशिक्षण में एच आई वी। एड्स संक्रमण के फैलाव, लक्षण निदान एवं उपचार के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षा खण्ड कसुम्पटी के Brincipal-cum-BPO निशा भत्यूनी ने प्रशिक्षण में पहुंचे अध्यापकों का स्वागत किया तया किशोरावस्था के अंतर्गत एच आईवी / एड्स रोकथाम पर भी प्रकाश डाला। सभी प्रशिक्षित अध्यापकों ने यह प्रतिज्ञा ली कि इस कार्यक्रम के प्रशिक्षण को अपने विद्यालय में अच्छे से अमल में लाया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed