सोलन: संजौली मस्जिद विवाद और प्रवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर विभिन्न हिंदु संगठनों के आह्वान पर सोमवार को सोलन बाजार बंद रहा। दोपहर 12:00 बजे तक बाजार में जरूरी सामान को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रखी गईं। साथ ही हिंदु संगठनों और कारोबारियों संजौली मस्जिद विवाद और बिना पंजीकरण के प्रवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों के आह्वान पर सोमवार को सोलन में बाजार बंद रहा। इस दौरान हिंदू संगठनों के लोग बाजारों में उतरे और जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। मौके पर भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। हिंदु संगठनों ने प्रशासन से प्रवासियों के पंजीकरण की मांग उठाई।