कुल्लू: मणिकर्ण में पर्यटक और बस चालक में बहसबाजी, सैलानी ने चालक को रिवॉल्वर से धमकाया
कुल्लू: मणिकर्ण में पर्यटक और बस चालक में बहसबाजी, सैलानी ने चालक को रिवॉल्वर से धमकाया
कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में ट्रैफिक जाम के बीच पंजाब के एक सैलानी और कुल्लू के निजी बस के चालक के बीच बहस बाजी हो गई। जानकारी के अनुसार मणिकर्ण के समीप ट्रैफिक जाम लगा था। पास देने को लेकर पंजाब से आए एक सैलानी और निजी बस के चालक के बीच बहस हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इस दौरान एक पुलिस जवान भी नजर आ रहा है, जबकि एक महिला बीच बचाव करती हुई नजर आ रही है। इसी बीच आरोप है कि कार में बैठे पंजाब के सैलानी ने निजी बस के चालक को रिवॉल्वर दिखाकर डराना शुरू कर दिया। मौके पर आस-पास के लोग भी इकट्ठे हो गए। पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थिति को देखते हुए पूरे मामले को शांत किया। व स्थानीय लोगों ने सैलानी की इस हरकत पर कुल्लू पुलिस से मांग रखी है कि इस पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।