अनिरुद्ध सिंह बोले- पूर्व में कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रहे हर्षमहाजन के समय में हुए घोटाले की जांच करेगी प्रदेश सरकार
अनिरुद्ध सिंह बोले- पूर्व में कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रहे हर्षमहाजन के समय में हुए घोटाले की जांच करेगी प्रदेश सरकार
हिमाचल: प्रदेश ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने शिमला से मीडिया से बताचीत करते हुए कहा कि हर्ष महाजन के समय को-ऑपरेटिव बैंक में हुए घोटालों की प्रदेश सरकार प्राथमिकता से जांच करेगी। उन्होंने हर्ष महाजन पर विधायकों को खरीद कर राज्यसभा सदस्य बनने के आरोप लगाए हैं। हर्ष महाजन आज राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कर रहे, लेकिन राष्ट्रपति शासन ऐसे ही नहीं लग जाता है. इसके लिए न्यायालय के दरवाजे भी खुले हैं। किसी के कहने मात्र से राष्ट्रपति शासन लागू नहीं हो जाता
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भाजपा के नौ विधायकों के निलंबन का मामला विधानसभा स्पीकर के पास विचाराधीन है। विधानसभा अध्यक्ष नियमों के तहत ही कार्रवाई कर रहे हैं।