घर में सोलर प्लांट लगाएं, केन्द्र व राज्य सरकार की सब्सिडी पाएं

हिमाचल: प्रदेश में सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए सरकार ने नियमों में दी छूट….

हिमाचल: प्रदेश में सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए सरकार ने नियमों में छूट दे दी है। अब हिमाचल से बाहर का कोई भी व्यक्ति 1 से 5 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए आवेदन कर सकता है। पहले केवल हिमाचलियों को ही सोलर पैनल लगाने की मंजूरी थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने हिम ऊर्जा के तहत 100 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब कोई भी व्यक्ति चाहे वह हिमाचल से बाहर का ही क्यों न हो, प्रोजेक्ट लगाने के लिए आवेदन कर सकता है। 100 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट के तहत 30 मेगावाट के प्रोजेक्ट हिमाचलियों के लिए हैं। 1 से 5 मेगावाट के प्रोजेक्ट सभी के लिए ओपन हैं।

सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए हिम ऊर्जा 6 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करेगा, जो 15 मार्च तक जारी रहेगी। तब तक लोग प्रोजेक्ट के लिए अपने जरूरी दस्तावेज तैयार कर सकते हैं। हिमाचल से बाहर के लोग यहां पर लोगों से लीज पर जमीन ले सकते हैं और प्लांट लगाने के लिए अपनी सारी प्रक्रिया को आवेदन करने की तिथि तक पूरा कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed