किन्नौर: सतलुज नदी में लापता पर्यटक का मिला शव, पिता ने की थी एक करोड़ देने की घोषणा

किन्नौर : किन्नौर के काशंग नाले में हुए सड़क हादसे में सतलुज नदी में लापता हुए तमिलनाडु के वेत्री दुराईसेमी (45) का शव सोमवार को दोपहर करीब 2:00 बजे बरामद किया गया। पांगी नाले के समीप शव बरामद किया गया। यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि माहूंनाग डाइविंग एसोसिएशन सुदंरनगर मंडी की टीम ने शव को बरामद किया गया। उपायुक्त ने बताया कि 4 फरवरी को राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर काशंग नाला के समीप हुए हादसे में एक इनोवा गाड़ी सतलुज नदी में गिर गई थी और गाड़ी में सवार तीन व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया, जिसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया था और हादसे में लापता हुए तमिलनाडु के वेत्री दुराईसेमी के लिए सर्च अभियान आरंभ किया गया था। आठ दिन तक चले इस सर्च अभियान में भारतीय नेवी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर, एनडीआरएफ, एसटीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड की रेस्क्यू टीमों द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। सोमवार को दोपहर लापता हुए तामिलनाडु के वेत्री दुराईसेमी का शव बरामद किया गया। मृतक के पिता की ओर से बेटे के शव को खोजने वाले को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई थी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed