शिमला: कांग्रेस टिकट पर यशपाल सहित ने चार ने जताई दावेदारी
शिमला: कांग्रेस टिकट पर यशपाल सहित ने चार ने जताई दावेदारी
शिमला: हिमाचल : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में सोमवार को शिमला संसदीय सीट से सुरेंद्र मोल्टा और मोहनलाल ने भी पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया। शिमला से अभी तक चार आवेदन हो चुके हैं। बीते सप्ताह पूर्व विधायक सोहनलाल ने भी आवेदन किया था। सोमवार को ही यशपाल तनाईक ने भी शिमला से आवेदन किया। उधर, मंडी संसदीय सीट से ज्ञान चंद ने आवेदन किया है। कांगड़ा और हमीरपुर से अभी तक कोई भी आवेदन नहीं हुआ है। 15 फरवरी तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं।