हिमाचल: लड़की ने मिलने बुलाया, पिस्तौल रख कर युवक से लूट लिए 70 हजार
हिमाचल: लड़की ने मिलने बुलाया, पिस्तौल रख कर युवक से लूट लिए 70 हजार
शिमला: एक युवती ने पहले सोशल मीडिया पर शिमला के युवक से दोस्ती की, फिर मिलने के लिए परवाणू के प्रेम हर्बल पार्क में बुलाया। यहां उसके पति और अन्य साथी ने पिस्तौल दिखाकर युवक से 70 हजार रुपये लूट लिए। मामला 30 जनवरी का है। पीड़ित ने इसकी शिकायत 31 जनवरी को पुलिस में की थी। अब पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों से पिस्टल, पांच बुलेट, लैपटॉप समेत मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। सोमवार को दोनों को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।