मण्डी में मुस्लिम समुदाय ने तोड़ा मस्जिद का अवैध निर्माण
मण्डी में मुस्लिम समुदाय ने तोड़ा मस्जिद का अवैध निर्माण
मण्डी: हिमाचल प्रदेश में शिमला की संजौली मस्जिद पर विवाद गरमाया हुआ है। इस बीच मंडी में मुस्लिम समुदाय ने शहर के जेल रोड स्थित एक मस्जिद के अवैध हिस्से को खुद ही ध्वस्त कर दिया। मुस्लिम समुदाय ने मण्डी के जेल रोड में मस्जिद के आगे लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाई सुरक्षा दीवार व कमरा खुद गिरा दिया। मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने यहां लोक निर्माण विभाग की करीब 33 वर्गमीटर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इसमें मामले में मस्जिद समिति के सदस्य ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने हमें सूचित किया था कि मस्जिद की एक दीवार उनकी भूमि पर है और हमें इसके लिए नोटिस दिया गया था। इसलिए हमने दीवार को स्वयं गिराने का निर्णय लिया।