ऊना : करंट लगने से पति की मौत, बचाने गई पत्नी को भी लगा करंट, गंभीर घायल
ऊना : करंट लगने से पति की मौत, बचाने गई पत्नी को भी लगा करंट, गंभीर घायल
ऊना : ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के तहत ग्राम पंचायत बेहड़ के अधीन आते अकरोट में करंट की चपेट में आने से पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर को राकेश कुमार (35) पुत्र हंसराज निवासी अकरोट घर में लगाई गई प्लेनर मशीन पर काम कर रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया और वह मशीन के साथ चिपक गया। इस बीच जब उसकी पत्नी उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगी और वह भी करंट की चपेट में आ गई। इस दौरान राकेश कुमार की भाभी ने घटना को भांपते हुए तुरंत मेन स्विच को बंद कर दिया।
घटना का पता चलते ही राकेश का भाई भी तुरंत मौके पर पहुंच गया और अन्य लोगों की सहायता से दम्पति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया और उसकी पत्नी का उपचार शुरू कर दिया। एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज ने बताया पुलिस ने सूचना मिलने पर कार्रवाई शुरू कर दी है।