ताज़ा समाचार

संजौली चौक से आईजीएमसी सड़क 22 मई दोपहर 12 बजे से रहेगी बंद

ऊना: पंजावर-बाथड़ी सड़क पर क्षतिग्रस्त पुलिया के चलते यातायात अस्थायी रूप से बंद, ट्रैफिक वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट

ऊना: पंजावर-बाथड़ी मार्ग पर (आरडी 32/350) स्थित आरसीसी पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 21 नवम्बर, 2025 से आगामी आदेशों तक बंद रहेगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वाहनों को वैकल्पिक मार्ग पालकवाह-ललड़ी-नंगल कलां-जटपुर रोड पर डायवर्ट किया गया है।

उपायुक्त ऊना, जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 एवं 116 के अंतर्गत यह आदेश जारी करते हुए कहा कि यह आदेश किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के मध्यनज़र जारी किए गए हैं।

उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed