उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त करने में असमर्थ बुजुर्गों की सूची बनाएं प्रधान : एसडीएम
उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त करने में असमर्थ बुजुर्गों की सूची बनाएं प्रधान : एसडीएम
चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा, हिम समाचार एप्प को भी करवाया डाउनलोड
एसडीएम की अध्यक्षता में चौंतड़ा ब्लॉक के पंचायत प्रधानों के साथ चौंतड़ा में आयोजित हुई बैठक
जोगिन्दर नगर: एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि सरकारी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन प्राप्त करने में असमर्थ बुजुर्ग एवं अन्य जरूरतमंद लोगों की पंचायत प्रधान जल्द सूची बनाएं। साथ ही कहा कि इस संबंध में सरकार द्वारा कोई भी स्थाई निर्णय लेने तक पंचायतें बुजुर्ग एवं चलने फिरने में असमर्थ लोगों की पहचान कर उचित मूल्य की दुकान से सहायक के माध्यम से राशन घर तक पहुंचाने की दिशा में भी कार्य करें। एसडीएम आज बी.डी.ओ. कार्यालय परिसर चौंतड़ा में पंचायत प्रधानों के साथ आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे। बैठक में बी.डी.ओ. चौंतड़ा सरवन कुमार, थाना प्रभारी जोगिन्दर नगर सकीनी कपूर, खाद्य निरीक्षक जोगिन्दर नगर के.सी.पुरी तथा ए.पी.आर.ओ. जोगिन्दर नगर राजेश जसवाल भी मौजूद रहे।
मनीश चौधरी ने कहा कि जिला में आयोजित जिला योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बैठक के दौरान गांवों में बुजुर्ग एवं चलने फिरने में असमर्थ लोगों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन प्राप्त करने को आ रही दिक्कत का मामला सामने आया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बायोमेट्रिक के माध्यम से ही उपभोक्ताओं को सरकारी राशन की दुकानों से सस्ता राशन मुहैया करवाया जा रहा है, लेकिन परिवार में अकेले व चलने फिरने में असमर्थ उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सभी पंचायत प्रधान ऐसे लोगों की पहचान कर सूची संबंधित राशन डिपो संचालकों को उपलब्ध करवाएं ताकि किसी सहायक के माध्यम से राशन ऐसे लोगों के घर तक पहुंचाया जा सके।
पुलिस ने चोरी की घटनाओं में संलिप्त 8 लोगों को पकड़ा, चार मामलों को किया हल
मनीश चौधरी ने पुलिस के हवाले से बताया कि जोगिन्दर नगर क्षेत्र में गत दिनों सामने आई चोरी की घटनाओं में संलिप्त 8 लोगों को पकड़ा है तथा चार चोरी की घटनाओं को भी हल कर लिया है। उन्होंने कहा कि जोगिन्दर नगर पुलिस नवनियुक्त थाना प्रभारी के नेतृत्व में इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। किसी भी पंचायत क्षेत्र में यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि का मामला सामने आता है तो तुरंत संबंधित पुलिस को इसकी सूचना देना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने लोगों से स्वयं कानून को हाथ में न लेने तथा अफवाहों से बचने की भी सलाह दी।
प्रत्येक माह की 25 तारीख तक सभी उपभोक्ताओं से राशन लेना करवाएं सुनिश्चित
बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के हवाले से एसडीएम ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से प्रत्येक माह की 25 तारीख तक उपभोक्ताओं से राशन लेने को भी कहा कि ताकि माह के अंतिम दिनों में सर्वर डाउन होने की स्थिति में उन्हें राशन प्राप्त करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।बैठक में चौंतड़ा विकास खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे तथा कई बहुमूल्य सुझाव भी प्रशासन को दिये।