लोकसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में अभी तक 15 प्रत्याशियों ने भरे अपने नामांकन

लोकसभा चुनाव: हिमाचल में शुरू हुआ नामांकनों का दौर

  •  हिमाचल में नामांकन के पहले दिन इन प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा….

शिमला : लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए नामांकन पत्र भरने के पहले दिन तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। मण्डी संसदीय क्षेत्र से दो तथा शिमला संसदीय क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

मण्डी संसदीय क्षेत्र से शिव लाल ठाकुर पुत्र कौल राम ठाकुर आयु 64 वर्ष, गांव नालाबण, डाकघर ननखड़ी, तहसील रामपुर, जिला शिमला ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार के रूप में तथा गुमान सिंह पुत्र प्यारे लाल आयु 59, गांव जानी, डाकघर रमणी, तहसील निचार, जिला किन्नौर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये।

शिमला संसदीय क्षेत्र से रवि पुत्र संतराम आयु 39, सियान कॉटेज एवं आनन्द भवन, तहसील एवं जिला शिमला ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *