जिला बिलासपुर में आपदा प्रभावित 28 परिवारों के 130 लोगों को किया किराए के आवासों में शिफ्ट – DC राहुल कुमार

“जिला में वर्षा प्रभावित 20 परिवारों के 96 सदस्यों को विभिन्न राहत शिविरों में दिया है सुरक्षित आश्रय

बिलासपुर:  उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि जिला में भारी बरसात के कारण प्रभावित 28 परिवारों के 130 लोगों को सुरक्षित किराये के आवासों में शिफ्ट किया गया है। जिनमें सदर उपमंडल के 27 परिवारों के 126 सदस्य तथा झंडुता उपमंडल के एक परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में गत दिनों हुई भारी बरसात के कारण प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर और किराए के आवासों की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में जिला के विभिन्न उपमंडलों के अंतर्गत 20 वर्षा प्रभावित परिवारों के 96 सदस्यों को इन राहत शिविरों में ठहराया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत अमरपुर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बल्लू बन्नी में 2 परिवारों के 10 सदस्य तथा ग्राम पंचायत सेव के सामुदायिक भवन भद्रोग में 2 परिवारों के 8 सदस्यों को ठहराया गया है। जिन्हें सूखा राशन, तिरपाल और बिस्तर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है। इसी तरह झंडुता उपमंडल की ग्राम पंचायत मरोतन के पंचायत भवन में 4 परिवारों के 18 सदस्यों को ठहराया गया है। उन्हें भी सूखा राशन, बिस्तर, कंबल व बाल्टी इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिला के स्वारघाट उपमंडल में ग्राम पंचायत री के आईटीआई स्वारघाट में 3 परिवारों के 18 सदस्य, राजकीय प्राथमिक पाठशाला नलियां डडवाल (डिनोटिफाइड स्कूल) में 1 परिवार के 4 सदस्य को आश्रय दिया गया है। इसी उपमंडल की मंडयाली पंचायत के संतैना धर्मशाला स्थित टोबा में 8 परिवारों के 38 सदस्यों को ठहराया गया है। इस तरह जिला में कुल 20 परिवारों के 96 सदस्य विभिन्न राहत शिविरों में रह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिला के सभी एसडीएम को वर्षा प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए फील्ड में जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रभावित परिवार को किसी प्रकार की समस्या न हो। साथ ही कहा कि सभी राजस्व अधिकारियों को वर्षा से हुए नुकसान का आकलन करने तथा आपदा राहत मैन्युअल के तहत समयबद्ध राहत उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं।

📢 जिला प्रशासन बिलासपुर की पहल

👉 भारी वर्षा से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया गया है।

✅ 28 परिवारों के 130 सदस्यों को सुरक्षित किराए के आवासों में शिफ्ट किया गया है।

इनमें सदर उपमंडल के 27 परिवारों के 126 सदस्य

तथा झंडुता उपमंडल के 1 परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं।

✅ इसके अतिरिक्त, जिला के विभिन्न उपमंडलों में 20 परिवारों के 96 सदस्य वर्तमान में राहत शिविरों में रह रहे हैं।

📍 घुमारवीं उपमंडल

ग्राम पंचायत अमरपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बल्लू बन्नी में 2 परिवार (10 सदस्य)

ग्राम पंचायत सेव के सामुदायिक भवन भद्रोग में 2 परिवार (8 सदस्य)

👉 यहां प्रभावितों को राशन, तिरपाल, बिस्तर और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

📍 झंडुता उपमंडल

ग्राम पंचायत मरोतन के पंचायत भवन में 4 परिवार (18 सदस्य)

👉 यहां प्रभावित परिवारों को सूखा राशन, बिस्तर, कंबल व बाल्टी उपलब्ध करवाई गई है।

📍 स्वारघाट उपमंडल

आईटीआई स्वारघाट, ग्राम पंचायत री – 3 परिवार (18 सदस्य)

राजकीय प्राथमिक पाठशाला नलियां डडवाल (डिनोटिफाइड स्कूल) – 1 परिवार (4 सदस्य)

मंडयाली पंचायत के संतैना धर्मशाला स्थित टोबा – 8 परिवार (38 सदस्य)

👉 इस तरह कुल 20 परिवारों के 96 सदस्य राहत शिविरों में सुरक्षित ठहराए गए हैं।

💬 उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि –

🔹 सभी एसडीएम को प्रभावित परिवारों की मदद के लिए फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।

🔹 राजस्व अधिकारियों को वर्षा से हुए नुकसान का आकलन करने और आपदा राहत मैन्युअल के तहत समयबद्ध राहत देने को कहा गया है।

🙏 जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि किसी भी प्रभावित परिवार को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed