जोगिंदर नगर: मानसून के दौरान जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए एसडीएम ने लोगों से उबालकर पानी पीने का आह्वान किया। उन्होंने बताया की पिछले कुछ दिनों में पीलिया के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए लोगों से आह्वान किया है कि वे अपने घरो में साफ सफाई बनाये रखें, तथा पीलिया के कोई भी लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
सभी पंचायतों और नगर परिषद की नालियों तथा टैंकों को किया जा रहा साफ
जल जनित रोगों को ध्यान में रखते हुए पंचायतों व नगर परिषद में पानी के सार्वजनिक टैंक व नालियों की भी पूरी तरह से सफाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जोगिंदर नगर के लोग भी अपने अपने घरों के टैंक व नालियों को पूरी तरह साफ करके ही पुनः प्रयोग करें।
एसडीएम ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जोगिंदर नगर नागरिक अस्पताल में रैपिड रीस्पोंस टीम आई थी। इस टीम ने आज जोगिंदर नगर नागरिक अस्पताल में पीलिया के मरीजों के बढ़ते मामलों को जाँचा तथा मरीजों को रोकथाम के उपाय बताये।