20 अगस्त है आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि
मण्डी: हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों से एक वर्षीय औद्यानिकी प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (स्वरोजगार) के लिए सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। प्रशिक्षण डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विवि नौणी के क्षेत्रीय औद्यानिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र मशोबरा में 16 सितम्बर से आरम्भ होगा। प्रवेश हेतु आवेदन साधारण कागज पर सह निदेशक क्षेत्रीय औद्यानिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र मशोबरा के कार्यालय में 20 अगस्त तक पहुंच जाने चाहिए। प्रवेश हेतु साक्षात्कार 5 सितम्बर को 10ः30 बजे सह निदेशक के कार्यालय में होगा। आरक्षित जातियों एवं महिला उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 20 निर्धारित है।
प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु उम्मीदवार ने कम से कम दसवी या समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। आयु 17 से 30 वर्ष के मध्य हो और कृषक परिवार से संबंध रखता हो। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत उम्मीदवार फल सब्जी, फूल, खुम्भ उत्पादन य मौन पालन का व्यवसाय करना चाहता हो।
जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य आरक्षित जाति से संबंध रखता हो, उसे अपना सत्यापित प्रमाण पत्र कम से कम कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा प्रमाणित हो के साथ हिमाचली प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा। कार्यरत उम्मीदवारों के अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों से घोषणा पत्र लिया जाएगा कि वह प्राप्त प्रशिक्षण को स्वरोजगार के रूप में अपनाएंगे।
साक्षात्कार के समय उम्मीदवार को समस्त मूल प्रमाण पत्र तथा एक-एक प्रतिलिपि साथ लानी होगी। साक्षात्कार को लेकर उम्मीदवार को अलग से कोई सूचना नहीं दी जाएगी। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा। ठहरने और खाने की जिम्मेवारी स्वयं प्रशिक्षार्थी की होगी।