नेपाल: काठमांडू एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान प्लेन क्रैश; 18 लोगों की मौत
नेपाल: काठमांडू एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान प्लेन क्रैश; 18 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन में क्रू समेत 19 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, विमान का पायलट गंभीर रूप से घायल है।
द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक क्रैश साइट से 18 शवों को बरामद किया गया है। टीआईए के प्रवक्ता ने बताया कि यह दुर्घटना पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है।
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, यह विमान सौर्य एयरलाइंस का है। जिसने बुधवार सुबह काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। अभी तक विमान हादसे का बड़ा कारण सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि प्लेन रनवे से फिसल गया था और इसके बाद क्रैश हो गया. हालांकि, अभी टेक्निकल टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है।