शिमला: ब्योलिया स्कूल में छात्राओं व अभिभावकों को दी सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी

शिमला:  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ब्योलिया में 9-14 साल की लड़‌कियों तथा उनके अभिभावकों को Cervical Cancer से बचाव के लिए टीकाकारण लगाने की जानकारी प्रदान की गईरोटरी क्लब शिमला हिल क्वींस की अध्यक्षा माला सिंह ने बच्चों को बताया कि जो भी बच्चा यह सर्वाइकल टीकाकरण लगाना चाहेगा उसको ये टीकाकरण मुफ्त में रोटरी क्लब शिमला हिल क्वींस द्वारा मुहैया करवाया जाएगा
जिसमें डा. अनिता सूद ने लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी।
इसके उपरांत डॉ. तरूणा कौशल (मनोविज्ञानी) ने भी बच्चों को मानसिक तनाव से दूर रहने के सुझाव दिए और मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया।
इस पर प्रधानाचार्य  निशा भलूनी  ने सभी का धन्यवाद किया कि जो हमारा विद्यालय है वो ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत है और यहां के बच्चों और उनके अभिभावकों को इस बारे में जागरूक किया उसके लिए सभी रोटरी क्लब शिमला हिल क्वींस मेंबर्स का धन्यवाद किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed