हमीरपुर: युवक से 14 लाख रुपये की ठगी

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में फेक वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन इंवेस्टमेंट के नाम पर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। हमीरपुर के एक व्यक्ति से शेयर मार्केट में पैसा लगाने और मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर 14 लाख से ज्यादा रुपयों की ठगी को अंजाम दिया गया है, जब तक पीड़ित को ठगी को एहसास होता तब तक काफी देर हो चुकी थी। हमीरपुर के वार्ड नंबर एक कृष्णा नगर निवासी शम्मी ठाकुर पुत्र सुरेश ठाकुर को एक अज्ञात व्यक्ति ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर ऑनलाइन मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था, जिस पर शम्मी ने 14,33000 रुपए लगा दिए। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की हैइस दौरान पता चला है कि जिस वेबसाइट पर पैसा लगाया है वो लोगों को झांसा देने के लिए बनाई गई है।

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित शम्मी ठाकुर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिल्हाल अभी तक पीड़ित के पैसों की रिकवरी नहीं हो पाई।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed