पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

बिलासपुर गोलीकांड मामले में पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार

बिलासपुर: पुलिस ने  पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे पुरंजन ठाकुर को बिलासपुर कोर्ट परिसर के पास से गोलीकांड के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया। मामले में कोर्ट ने आरोपी पुरंजन को सुबह 10 बजे तक आत्मसमर्पण करने को कहा था। इसी के तहत आरोपी आत्मसमर्पण के लिए आज सुबह 9:30 कोर्ट परिसर पहुंचा, लेकिन सरेंडर से पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मामले में एक और आरोपी मल्ली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में एसपी ने कहा कि आरोपी पुरंजन ठाकुर ने बीते दिन अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed