कुल्लू: सेल्फी ले रही थी महिला नदी में गिरी, लापता

कुल्लू: मणिकर्ण के कटागला में हरियाणा का एक दंपती नदी किनारे फोटो शूट कर रहा था कि अचानक महिला का पांव फिसल गया और उफनती पार्वती नदी में जा गिरी। नदी में गिरने के बाद महिला लापता है।

कविता के पति अजय ने इस बारे में स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचित किया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने नदी के किनारे युवती की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक युवती का कोई पता नहीं लग पाया है और पुलिस अभी भी तलाश में जुटी हुई है।

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि इससे पहले भी पुलिस द्वारा सैलानियों को आगाह किया गया है कि वे नदी-नालों का रुख न करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed