बंबर ठाकुर बोले- बिलासपुर गोलीकांड BJP की सोची-समझी चाल…

बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर गोलीकांड को लेकर सोमवार को नगर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि मेरा बेटा पुलिस कस्टडी में भी सुरक्षित नहीं होगा। मुझे और मेरे परिवार को मारने की पुलिस साजिश रच रही है। उन्होंने कहा बिलासपुर शहर के गोलीकांड में अगर मेरा बेटा लिप्त पाया जाता है तो उसको बचाने के लिए हमारे परिवार से कोई भी आगे नहीं आएगा। वहीं, अगर मेरा बेटा निर्दोष पाया जाता है तो उसको बचाने के लिए सबसे पहले बंबर ठाकुर आगे आएगा।”

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उनके घर औहर में उनको बिना जानकारी दिए घुस गए थे। उन्होंने कहा पुलिस कर्मचारियों ने उनके घर से क्या लिया है क्या नहीं लिया यह जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन उनके घर पर पड़े पुराने मोबाइल को पुलिस कर्मचारी यहां से ले गए हैं जिसका वह पूरी तरह से विरोध करते हैं। बंबर ठाकुर ने कहा अगर पुलिस को उनके घर की चेकिंग करनी थी तो वह उनको बताते वह स्वयं उनके साथ चलकर अपने घर की चेकिंग करवाते लेकिन पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा किया गया यह बर्ताव बिल्कुल भी सहनीय नहीं है। बंबर ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि इस विषय पर सीबीआई या फिर हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए ताकि इस विषय पर उचित कार्रवाई की जा सके। बंबर ठाकुर ने कहा उनको और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए भाजपा ने यह षड्यंत्र रचा है। बंबर ठाकुर ने कहा यह गोलीकांड भाजपा की सोची समझी साजिश है। बंबर ठाकुर ने कहा फरवरी माह में उन पर हुए हमले के मामले को दबाने के लिए यह गोलीकांड करवाया गया था। इस गोलीकांड में एयर गन का प्रयोग हुआ है जिस कारण युवक को कोई चोट नहीं आई।

बंबर ठाकुर भाजपा के नेता उनके खिलाफ षड्यंत्र रचते आए हैं, जिससे उन्हें किसी प्रकार का लाभ चुनाव में न पहुंचे और पार्टी उन्हें टिकट न दे। 2003 में भी उन पर तीन झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गईं, जो बाद में निरस्त हुईं। अब हिमाचल प्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष के साथ हुई बदतमीजी को लेकर जिन विधायकों का निलंबन तय है, उनमें बिलासपुर सदर के विधायक भी शामिल हैं। इसी बौखलाहट में भाजपा के नेता इस तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed