शिमला: बजट सत्र के बीच अध्यापक संघ का धरना, गेस्ट टीचर भर्ती का विरोध

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के 9वें दिन बेरोजगार प्रशिक्षित अध्यापक संघ ने अपनी मांगों को लेकर चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापकों ने गेस्ट टीचर भर्ती का विरोध किया और इसे पूरी तरह बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सभी भर्तियां आरएंडपी रूल्स के तहत होनी चाहिए। बेरोजगार प्रशिक्षित अध्यापक संघ के अध्यक्ष घनश्याम ने कहा कि गेस्ट टीचर भर्ती पर पूरी तरह रोक लगाई जानी चाहिए। राज्य चयन आयोग के माध्यम से सभी भर्तियां की जानी चाहिए। टीजीटी, जेबीटी में तीन चार साल से कमीशन नहीं हुए हैं। पिछले डेढ़ साल से राज्य चयन आयोग बंद पड़ा है। इसे जल्द शुरू कर सभी भर्तियां करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार लाख प्रशिक्षित बेरोजगार हैं, लेकिन आगे भी लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है। सरकार ने एक साल में तीन हजार लोगों को रोजगार दिया है। इस तरह पांच सालों में पंद्रह हजार को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सरकार किस दिशा में काम कर रही हैं? ये समझ से परे है। जब तक हमारी मांग मानी नहीं जाती, तब तक संघर्ष जारी रखेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed