शिमला: दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला ने हर्षोल्लास से मनाया “योग दिवस”
शिमला: दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला ने हर्षोल्लास से मनाया “योग दिवस”
स्कूल के करीब 1500 छात्र-छात्राओं एवं सभी अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
स्कूल प्रधानाचार्या ने संबोधन में योग दिवस के महत्व व योग को जीवन का आवश्यक अंग बनाने पर व्यक्त किए गए अपने विचार
शिमला: “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला द्वारा हर्षोल्लास से योग दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को DAV प्रबंध कत्री समिति के प्रधान डॉ पूनम सुरी के निर्देशन में थीम “”Let us encourage & empower our community through the practice of yoga” और “राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी” (Yoga for Self and Society) के आधार पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपम की अध्यक्षता में आरम्भ किया गया। प्रातः 7 बजे नौर्वी, दशमी के सभी छात्रों से शुरुआत करते हुए 9 बजे योग का जीवन में महत्व विद्यालय के धर्म शिक्षक वेद प्रकाश द्वारा बताया गया एवं वासवी पांटा द्वारा ध्यान का अभ्यास कराया गया। विद्यालय के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं एवं सभी अध्यापकों द्वारा इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। विद्यालय के शारीरिक प्रमुख भूषण द्वारा सामुहिक रूप से प्राणयाम में भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम, कपालभाती, तत्पश्चात पद्मासन, चक्रासन, भुजंगासन, धनुरासन, गौमुखासन, सर्वांगासन और बारह सूर्य नमस्कार मंत्र सहित करवाये गए। कार्यक्रम के मध्य में विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा संबोधन में योग दिवस के महत्व व योग को जीवन का आवश्यक अंग बनाने पर विचार व्यक्त किए गए। नर्सरी से लेकर बारहवीं के छात्रों द्वारा क्रमशः योगाभ्यास करवाया गया। इसके उपरांत कुछ छात्रों द्वारा समूह में हठयोग की सामुहिक और संगीतमय विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी द्वारा सराहा गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को फलाहार करवाया गया ।