ऊना: बंदूक की नोक पर गोल्ड लोन की ब्रांच में लूटपाट की कोशिश
ऊना: बंदूक की नोक पर गोल्ड लोन की ब्रांच में लूटपाट की कोशिश
ऊना: ऊना शहर में हमीरपुर रोड पर स्थित एक गोल्ड लोन ब्रांच में लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूटपाट करने की कोशिश की है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस टीम को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जानकारी के अनुसार ऊना शहर के हमीरपुर रोड पर स्थित एक गोल्ड लोन ब्रांच में सुबह हथियार से लैस लुटेरों ने लूटपाट का प्रयास किया। बाइक पर सवार होकर 4 युवक गोल्ड लोन ब्रांच को लूटने पहुंचे लेकिन ब्रांच में लगे सायरन बजने के बाद लुटेरे ब्रांच कर्मियों व महिला ग्राहक से मारपीट करने के बाद सभी के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने मौका का निरीक्षण किया है और ब्रांच व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।