कुल्लू : पार्वती नदी में पर्यटक गिरा, अभी तक लापता

कुल्लू :  युवक की पार्वती नदी में बहने से मौत

कुल्लू : कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के जरी के पास गुजरात के एक युवक की पार्वती नदी में बहने से मौत हो गई है। घटना मंलगवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और युवक को नदी से बाहर निकाला। युवक को उपचार के लिए जरी अस्पताल पहुंचाया गया लकिन यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया गया। मृतक पर्यटक की पहचान सोहम शाह(19) निवासी गुजरात के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू डॉ.कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed