मण्डी का जन-जन कांग्रेस व इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी नेताओं को नकारते हुए विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए तैयार – कंगना रनोट
मण्डी का जन-जन कांग्रेस व इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी नेताओं को नकारते हुए विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए तैयार – कंगना रनोट
मण्डी: नाचन विधानसभा में जनसभाओं के दौरान जनता द्वारा मिले अभूतपूर्व स्नेह एवं समर्थन से यह स्पष्ट हो रहा है कि मण्डी का जन-जन कांग्रेस और इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी नेताओं को नकारते हुए विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए तैयार है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंडी की जनता प्रधानमंत्री Narendra Modi को तीसरी बार प्रधानमंत्री और ‘अबकी बार 400 पार’ के संकल्प को सिद्ध करने के लिए कमल का बटन अवश्य दबाएंगे।
मण्डी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनोट आज नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले जैदेवी में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह के परिवार के पास छह बार सीएम की कुर्सी, आठ बार एमपी की कुर्सी रही। खुद वह प्रदेश सरकार में मंत्री हैं और उनकी माता प्रदेशाध्यक्ष हैं, लेकिन फिर भी इस परिवार की कुर्सी की भूख नहीं मिट रही। इतनी मेरी उम्र नहीं हुई जितना इस परिवार ने कुर्सी पर राज कर लिया। कंगना ने कहा कि परिवारवाद की दीमक ने इस देश को खोखला कर दिया है। देश में गांधी परिवार है तो प्रदेश में वीरभद्र परिवार है, इससे बाहर दूसरों को मौका ही नहीं दिया जा रहा है। कंगना ने पूछा कि क्या प्रदेश के बाकी युवा इस काबिल नहीं कि वे भी चुनकर आ सकें, क्या इसी परिवार का ठेका ले रखा है।
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले जैदेवी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री की भूमिका के बारे में प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है। अगर आज यह बातें निकली हैं तो फिर पूरी तरह से खुलकर सामने आनी चाहिए। आज मुकेश अग्निहोत्री सीएम सुक्खू के कुर्सी से हटने का इंतजार कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने इस मौके पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर भी जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज सीएम के साथ उनके ही गृहजिला के विधायक नहीं हैं। उनके गृह जिला के तीन विधायकों ने उनका साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।