मनाली: धुंधी में पलटी टैंपो ट्रैवलर, टूरिस्ट की मौत, 19 घायल

कुल्लू: कुल्लू जिले में एक सड़क हादसे में सैलानियों से भरी ट्रैवलर हादसे का शिकार हुई है। घटना में एक सैलानी की मौत और 19 अन्य घायल हुए हैं। मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से 30  किमी दूर अटल से ठीक पहले धुंधी के पास यह हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम की यह घटना है। यहां पर धुंधी के पास ब्रिज के ऊपर एक टेंपो ट्रैवलर गाड़ी पलट गई। इस सड़क दुर्घटना में एक सैलानी की मौत हो गई, जबकि 19 सैलानी घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज मनाली अस्पताल में किया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम में मौके पर पहुंची और उन्होंने मृतक पर्यटक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पर्यटक के परिजनों को सूचित कर दिया गया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को भी पूरा किया जा रहा है।

मनाली पुलिस ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर गाड़ी में सैलानी लाहौल घाटी घूमने गए थे। शाम के समय जब वे वापस आ रहे थे तो धुंधी के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलट गई। इस सड़क हादसे में मुंबई के रहने वाले 30 साल के अभिजित पाटिल की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य सैलानी घायल हुए हैं। जिनका मनाली में इलाज करवाया जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed