मण्डी: सरकाघाट में तेज रफ्तार टिप्पर ने कुचला राहगीर, मौत
मण्डी: सरकाघाट में तेज रफ्तार टिप्पर ने कुचला राहगीर, मौत
मण्डी: सरकाघाट-घुमारवीं सुपर हाईवे पर डबरोग के नजदीक जोहड़ मोड़ पर बुधवार को एक युवक की अनियंत्रित टिप्पर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय रितेश शर्मा पुत्र बसंत सिंह निवासी गांव डबरोग वार्ड नंबर-7 के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रितेश घर से रोजाना की तरह अपने होटल बरच्छवाड़ की ओर पैदल जा रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर की चपेट में आकर कुचला गया। टिप्पर इतनी तेज रफ्तार से जा रहा था कि पहले उसने सड़क किनारे रखी पानी की टंकी को तोड़ा फिर टैलीफोन के खंभे को उखाड़ते हुए सड़क पर पलट गया, जिसकी चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद टिप्पर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक के शव को कब्जे में लिया तथा चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की। सरकाघाट पुलिस थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने बताया कि टिप्पर चालक कृष्ण चंद (44) पुत्र गरजा राम निवासी गांव बड़ाल डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।